अगर पेड़ भी चलते
(अगर पेड़ भी चलते )
अगर पेड़ भी चलते होते
कितने मजे हमारे होते ।
बांध तने में उसके रस्सी
चाहे जहां कहीं के जाते ।
कहा कहीं भी धूप सताती
उसके नीचे झट सुस्ताते
जहां कहीं वर्षा हो जाती ,
उसके नीचे हम छीप जाते ।
लगती जब भी भूख अचानक
तोड़ मधुर फल उसके खाते ,
आती कीचड़ , बाढ़ कहीं तो
झट उसके ऊपर चढ जाते ।
अगर पेड़ भी चलते तो
कितने मजे हमारे होते ।
Comments
Post a Comment