समय


(समय)

पुराना समय जा रहा , नया समय आ रहा है ।
हर कोई  अपनी तरह से गम और खुशियां मना रहा है ।

हमारे लिए तो ना दशा बदली है और ना बदले गए हालात ।
जहां कल खड़े थे आज भी वही से रस्ता जा रहा है ।

पलट कर देख रहे है जो पीछे  छूट गया है ।
क्या पता वही समय फिर सामने आ रहा है। 

कहते है किस्मत के सहारे नहीं रहना चाहिए ।
पर हाथो की लकीरें भी तो भाग्य बना रहा है ।

हम भी खुश रहे तुम भी खुश रहो  ।
ये समय भस इतना सीखा रहा है ।


ईश्वर कहता है कि बुरा समय कभी ना कभी तो चला जाएगा ।
पर हर बुरे समय से भी तो वहीं मिलवा रहा है।  





Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति का संदेश

अगर पेड़ भी चलते

(ये कैसा एहसास है तू)