Kuch khash hai tu (कुछ खास है तू)
(कुछ खास है तू)
जो भी है कुछ खास है तू
मेरे जीवन की एक अधूरी प्यास है तू ।
मेरे जीवन के पल-पल लम्हों का एहसास है तू
जो भी है कुछ खास है तू ।
कैसे कहूं क्या है तू
उमड़ती धूप की शीतल छाया है तू
या फिर ठंडी हवाओं का प्यारा सा एहसास है तू ।
भंवर में फंसे मुसाफिर का किनारा है तू
मेरे पास न होते हुए भी मेरे पास है तू ।
जो भी है कुछ खास है तू
जो भी है कुछ खास है तू ।
Comments
Post a Comment