Posts

Showing posts from March, 2019

Life shayri

Image
कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए, मगर नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए ! इसी प्रकार.. जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो पैसों का उपयोग करना चाहिए, मगर पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए !!  
Image
(रिश्ते ) रिश्ते वो नहीं जिसमें रोज़ बात हो । रिश्ते वो भी नहीं जिसमें रोज़ साथ हो । रिश्ते तो वो है , जिसमें कितनी भी दूरियां हो लेकिन दिल में हमेशा , उनकी याद हो ।

समय

Image
(समय ) पुराना समय जा रहा , नया समय आ रहा है । हर कोई  अपनी तरह से गम और खुशियां मना रहा है । हमारे लिए तो ना दशा बदली है और ना बदले गए हालात । जहां कल खड़े थे आज भी वही से रस्ता जा रहा है । पलट कर देख रहे है जो पीछे  छूट गया है । क्या पता वही समय फिर सामने आ रहा है।  कहते है किस्मत के सहारे नहीं रहना चाहिए । पर हाथो की लकीरें भी तो भाग्य बना रहा है । हम भी खुश रहे तुम भी खुश रहो  । ये समय भस इतना सीखा रहा है । ईश्वर कहता है कि बुरा समय कभी ना कभी तो चला जाएगा । पर हर बुरे समय से भी तो वहीं मिलवा रहा है।  

कोशिश कर

Image
(कोशिश कर) कोशिश कर , जल निकलेगा । आज नहीं तो , कल निकलेगा । अर्जुन के तीर सा सध , मरुस्थल से भी जल निकलेगा ।। मेहनत कर पोधो को पानी दे , बंजर ज़मीन से भी फल निकलेगा । ताकत जुटा हिम्मत को आग दे , फोलाद का भी बल निकलेगा । जिंदा रख , दिल में उम्मीदों को , गरल के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा । कोशिशें जारी रख  कुछ कर गुजरने की , जो है आज थमा -थमा सा , चल निकलेगा ।।

अगर पेड़ भी चलते

Image
(अगर पेड़ भी चलते ) अगर पेड़ भी चलते होते कितने मजे हमारे होते । बांध तने में उसके रस्सी चाहे जहां कहीं के जाते । कहा कहीं भी धूप सताती उसके नीचे झट सुस्ताते जहां कहीं वर्षा हो जाती , उसके नीचे हम छीप जाते । लगती जब भी भूख अचानक तोड़ मधुर फल उसके खाते , आती कीचड़ , बाढ़ कहीं तो झट उसके ऊपर चढ जाते । अगर पेड़ भी चलते तो कितने मजे हमारे होते ।

प्रकृति का संदेश

Image
(प्रकृति का संदेश ) चिड़ियों से है उड़ना सीखा , तितली से इठलाना । भंवरो की गुंजन से सीखा , राग मधुरतम गाना । तेज लिया सूरज से हमने , चांद से शीतल छाया । टीम -टीम करते तारो की , हम समझ गए सब माया । सागर ने सिखलाई हमको , गहरी सोच की धारा । गगनचुंबी पर्वत से सीखा , हो ऊंचा लक्ष्य हमारा । समय की टिक - टिक ने समझाया , सदा ही चलते रहना । मुश्किल कितनी आन पड़े , पर कभी ना धीरज खोना । प्रकृति के कण - कण में  है , सुन्दर सन्देश समाया ।

सीखो

Image
(सीखो) फूलो से नित हंसना सीखो , भोंरो से नित गाना । फल से लदी  डालियों से नित , सीखो शीश झुकाना । सिख हवा के झोंके से लो , कोमल-कोमल बहना । दूध तथा पानी से सीखो , मेल- जोल से रहना । सूरज की किरणों से सीखो , जगना और जगाना । लता और पेड़ों से सीखो , सबको गले लगाना । दीपक के जलने से सीखो , अन्धकार को हरना । पृथ्वी से सीखो सबको नित , सच्ची सेवा करना ।

(कुछ यादें)

Image
           (कुछ यादें) आंखो में एक बीमारी सी रहती है नज़रों में तस्वीर पुरानी रहती है। अक्सर छत पर मिलने आ ही जाती थी उन यादों की एक एक कहानी रहती है  धीरे-धीरे सांसों से जब सांस मिलती थी उन यादों की कारस्तानी रहती है । आकार मेरी बाहों में वी ऐसे छीप जाती थी जैसे मेरे दिल में उसकी माई रहती है । लपेट रही थी दुपट्टा ऐसे मेरी उंगली में ये तन्हा रात जैसे अब शरमाई रहती है । उसको खोकर में भी अब ये कहता हूं ये फिराक रात अब कहा नशीली रहती है 

(ये कैसा एहसास है तू)

Image
             (ये कैसा एहसास है तू) कैसे कहूं क्या एहसास है तू रोम - रोम को सुकून मिलने वाला प्यारा - सा एहसास है तू या मेरे चेहरे की प्यारी सी मुस्कुराहट है तू कैसे कहूं क्या एहसास है तू बूंद - बूंद की प्यास है तू या झमाझम बारिशो की बरसात है तू कैसे कहूं क्या एहसास है तू बहते हुए झरने की सरसराहट है तू या चमकते सूरज की चमचमाहट है तू कैसे कहूं क्या एहसास है तू ✍️दुर्गाप्रसाद सेन 

Kuch khash hai tu (कुछ खास है तू)

Image
     (कुछ खास है तू) जो भी है कुछ खास है तू मेरे जीवन की एक अधूरी प्यास है तू । मेरे जीवन के पल-पल लम्हों का एहसास है तू जो भी है कुछ खास है तू । कैसे कहूं क्या है तू उमड़ती धूप की शीतल छाया है तू या फिर ठंडी हवाओं का प्यारा सा एहसास है तू । भंवर में फंसे मुसाफिर का किनारा है तू मेरे पास न होते हुए भी मेरे पास है तू । जो भी है कुछ खास है तू जो भी है कुछ खास है तू ।                                    📝📝दुर्गाप्रसाद सेन